Subscribe Us

सगाई की मेहंदी( Engejment mehandi design) Simple mehandi design, Stylish mehandi design

हिंदुओं में पारंपरिक व रीति-रिवाजों के अनुसार नवरात्र लगते ही बरीक्षा होना,तिलक,लगन,गोद भराई,व सगाई शुरू हो जाता है,वैसे भी तुलसी विवाह के बाद सभी तरह के शुभ और मंगल कार्यों की शुरुआत हो जाती है,इसलिए नवंबर दिसंबर के महीनों में ऐसे कार्यक्रम बढ़ जाते हैं।

(1) पिछले साल से ही(covid_19) कोरोनावायरस के कारण शादी और सगाई या अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम को प्रशासन व गाइड लाइन के आधार पर कम से कम लोगों को बुलाया जाता था,जिसमें घरवाले और कुछ खास रिश्तेदार ही शामिल होते थे और चेहरे पर मास्क हाथ में सैनिटाइजर और एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी होता था
(2) घर की महिलाएं ऐसे खास मौके पर घरों में रहकर ही अपना साज श्रंगार करती थी, मेकअप से लेकर मेहंदी तक ऑनलाइन डिजाइन वीडियोज देख कर अपनी तैयारियां करती है।
(3) शादी से पहले सगाई संगीत और मेहंदी जैसे रस्म बहुत खास होते हैं,जिसके कारण हमे तैयारी रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आप भी अपने सगाई की तैयारी कर रही हैं या ऐसे फंक्शन में शामिल हो रही है,तो आज इस कार्यक्रम में हम अपनी लेख के अनुसार सगाई और शादी में लगाई जाने वाली कुछ खास लेटेस्ट डिजाइन दिखा रहे हैं,जिसे देख कर आप अपने हाथों पैरों में मेहंदी लगवा सकती हैं,और इन मेहंदी पैटर्न को देखकर या हमसे संपर्क करके आप सभी सीख भी सकती हैं,हमारी डिजाइन,न्यू लेटेस्ट डिजाइन,बारीक वर्क,भरी हथेली,अरेबियन,राजस्थानी,मारवाड़ी व बॉम्बे एवं गुजराती डिजाइन आदि। 100% कलर की फुल गारंटी)
संपर्क सूत्र_
( कृष्णा मेहंदी आर्ट_उदय टावर कठौता चौराहा गोमती नगर,लखनऊ...9616600710,8882559022,8800494893)

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Cost– Some professional Mehndi artists for wedding in Delhi charge on per hand basis, while others charge on per hour basis. According to the number of people who want to have Mehndi on their hands, ask Mehndi artists, how they charge the clients and is there any scope of negotiation?

    जवाब देंहटाएं
  2. यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत और बारीकी से बनाया गया है! खास मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। और शानदार डिजाइनों के लिए RoyalMehndi पर जाएं।

    जवाब देंहटाएं